मंदसौर। मंदसौर जिले की मल्हारगढ तहसील के अंतर्गत एथेनॉल प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है, प्लांट लगाने से पहले सोकडी व चल्दू गांव के आसपास वाले कई गांव वालों की कोई राय नहीं ली गई है। मल्हारगढ तहसील कार्यालय में चुपचाप जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चल गई है। अगर मल्हारगढ तहसील मे आबादी बाहुल्य गांवों के आसपास यह प्लांट स्थापित हो जाता है तो चारो ओर प्रदूषण ही प्रदूषण रहेगा। फैक्टरी के धुएं और गंदे पानी से खेत बंजर हो जाएंगे। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी किसानों की जानकारी के बिना की जा रही है। जमीन आवंटन प्रक्रिया में नियमों को नजर अंदाज किया जा रहा है। अगर एथेनॉल प्लांट को लेकर मंदसौर जिले में जल्द आंदोलन होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि मंदसौर के धन्नासेठ द्वारा यह प्लांट डाला जा रहा है, सरकारी मशीनरी को धनबल के आधार पर सेट किए जाने की खबरें बाजार है। अब देखना होगा कि किस तरह से नियमों के विपरीत यह प्लांट अफसर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।