नीमच। नीमच में लगातार कार्रवाई के बाद माईनिंग माफिया लगातार अवैध उत्खनन में जुटे हुए है। सोमवार को देर शाम को खनिज विभाग ने मनासा तहसील के गांव लोडकिया के समीप हो रहे अवैध उत्खनन पर मय पुलिस बल के साथ दबिश दी। मौके पर खनिज अधिकारी आरिफ खान भी पहुंचे और देखा तो शासकीय जमीन से मिटटी निकालने का काम चल रहा था। 2 डंपर और एक जेसीबी को टीम ने जब्त किया है और मनासा थाने में खडा करवाया गया है। इस कार्रवाई से मनासा क्षेत्र में माइनिंग माफियाओं में हलचल मच गई। खनिज अधिकारी श्री खान ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी है।