मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कुकडेश्वर के पास ग्राम खडावदा के बंजारा समाज के युवक महाराष्ट्र फेरी लगाकर कंबल बेचने गए थे, वापस आते समय एक ट्रॉले से लिफ्ट ली और वही ट्रॉला मौत का कारण बन गया। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले मे 28 जनवरी की रात को दर्दनाक हादसे ने नीमच जिले के चार युवकों की जिंदगी लील ली। ट्राले में लोहे के भारी सरिए बेल्ट से बंधे हुए थे, अचानक ब्रेक लगने से बेल्ट टूट गया और ट्राले के अंदर सो रहे चारों युवक दब गए। चारो मृतक आपस में भाई है। आज 29 जनवरी को चारो युवकों का अंतिम संस्कार ग्राम खडावदा में किया गया। चारो अर्थिया एक साथ निकली तो हर आंखे नम हो गई, चारो युवको का एक साथ पास—पास में अंतिम संस्कार किया गया।
मृतको के नाम दीवान बंजारा उम्र 28, निर्मल बंजारा उम्र 19, विजय बंजारा उम्र 18 वर्ष और विक्रम बंजारा उम्र 18 वर्ष निवासी खडावदा है। मृतकों का एक अन्य साथी अनिल पिता पप्पू लाल ड्राइवर के साथ केबिन में बैठा था, जिस वजह से उसकी जान बच गई।
लिफ्ट ली, अंतिम सेल्फी उसी ट्रॉले के साथ— मृतक व्यवसाय पूर्ण कर घर आ रहे थे, उन्होंने ट्रॉले से लिफ्ट ली, क्योंकि ट्रॉला एमपी से गुजरकर राजस्थान जाने वाला था। सभी ने बाइक ट्राले में रखी, इसी बीच एक इनका साथी अनिल ड्रायवर के साथ केबिन में बैठ गया। रात करीब 12 बजे ब्रेक लगने से बेल्ट टूट गया और पूरा लोहे का सामान चारो युवक पर गिर गया। 28 जनवरी को सुबह इलेक्ट्रिक कटर से लोहा काटकर इनके शव को निकाला गया।