चलते टेम्पो में शॉर्ट सर्किट से आग, पशु आहार जला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 4, 2025, 8:07 pm


नीमच जिले के मनासा-कंजार्डा मार्ग पर रावतपुरा गांव के पास एक चलते टेम्पो में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। टेम्पो में पशुओं का आहार लदा हुआ था और वह मनासा से कंजार्डा की ओर जा रहा था।
घटना उस समय हुई, जब टेम्पो वन क्षेत्र में घाट चढ़ रहा था। अचानक शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में आग लग गई और देखते ही देखते धुआं निकलने लगा। चालक ओम प्रकाश (निवासी कच्छी मोहल्ला, मनासा) ने तत्काल वाहन से कूदकर जान बचाई। आसपास के ग्रामीणों और वाहन चालकों ने आग बुझाने का प्रयास किया। गुर्जर समाज के ग्रामीण दूध की टंकियों में पानी भरकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
हालांकि तब तक टेम्पो का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। सूझबूझ दिखाते हुए लोगों ने टेम्पो में लदे लगभग 40 कट्टे पशु आहार को समय रहते बाहर निकाल लिया, जिससे माल को नुकसान होने से बचाया जा सका। कंजार्डा पुलिस चौकी प्रभारी नीलेश सोलंकी ने बताया कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved