नीमच। बढती टेक्नोलॉजी के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ठग एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे है। केंद्र, राज्य सरकार की चेतावनी और तमाम अपीलों के बाद भी लोग इसका शिकार हो रहे है। मध्यप्रदेश पुलिस ने 1 से 11 फरवरी तक जागरूकता दिवस मनाते हुए हर वर्ग के लोगों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी। मंगलवार को हवाई पटटी में रतलाम रेंज के डीआईजी मनोजकुमार सिंह ने पहुंचकर सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही आनलाईन ठगी के बारे में जानकारी दी। नीमच हवाई पटटी पर 100 से अधिक पायलेट एयर ट्रेनिंग ले रहे है। उन्हें साइबर ठगी की तरीकों और उपाय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इस अभियान की शुरूआत 1 फरवरी को हो गई थी। बीते दिस दिनों के दौरान पुलिस ने स्कूलों, बस स्टैंड, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों सहित कई स्थानों पर पहुंचकर हर वर्ग को साइबर ठगी से सावधान रहने के बारे में बताया। किसी को अपना ओटीपी न शेयर करने, अनजान लिंक को न क्लिक करने, अपना पाासवर्क किसी को न शेयर करने, किसी परिजनों को पुलिस द्वारा पकडने की जानकारी देकर पैंसे मांगने वाले गिरोह सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।