किसान की अजीब मांग, खेत पर पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर देने की गुहार, जनसुनवाई में मांग सुनकर हैरत में पड गए अफसर
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 25, 2025, 6:16 pm

  नीमच कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक किसान ने अफसरों से अजीब वाकिया सामने आया। किसान ने अपने खेत पर आने—जाने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने की मांग की तो अधिकारी भी हैरत में पड गए। दरअसल किसान की भूमि पर जाने वाले रास्ते पर गांव के ही दबंगों का कब्जा है। किसान रामसुख पाटीदार निवासी सुरजना ने आज मंगलवार को यह लिखित आवेदन दिया। किसान का कहना है कि हाईकोर्ट खंडपीठ इंदौर के आदेश के बावजूद रास्ता नहीं दिया जा रहा है। करीब पांच बीघा कृषि भूमि नीमच तहसील के गांव सुरजना में स्थित है, जो कि मेरी व मेरी पत्नी गवरा के स्वामित्व आधिपत्य की कृषि भूमि है। जिसका रास्ता पड़ोसी गोपाल नंदराम द्वारा जानबूझकर हांक कर फसल बोकर बंद कर दिया गया। कई बार जनसुनवाई में आवेदन देने के बावजूद न तो पटवारी इस संबंध में ध्यान दे रहे है और न ही तहसीलदार। मजबूरीवश किसान ने यह मांग प्रशासन से की है। एडीएम लक्ष्मी गामड ने किसान की समस्या को गंभीरता से सुना और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है। इस मामले में नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का कहना है कि मामले को देखकर उचित कार्रवाई करेंगे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved