नीमच में खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की है। कनावटी क्षेत्र में विभाग की टीम ने घेराबंदी कर चार ट्रैक्टर जब्त किए। ये सभी ट्रैक्टर रेत से भरे हुए नीमच शहर की ओर जा रहे थे। जांच में इनके पास रेत परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं मिले।
खनिज अधिकारी आरिफ खान के नेतृत्व में टीम ने यह अभियान चला। विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे हैं।
खनिज अधिकारी आरिफ खान ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों को कैंट थाने में रखा गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।