जवासा चौराहे पर फायरिंग के मामले में कार्रवाई नहीं होने से सौंधिया राजपूत समाज में आक्रोश
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 30, 2022, 2:15 pm

नीमच। कुछ दिनों पूर्व जवासा चौराहे पर मनासा के भू माफिया दीपक वधवा उर्फ दीपक चिकने ने ग्राम सिरखेडा के भगतसिंह के साथ मारपीट की गई और चमकोमाइजिंग के लिए फायरिंग की गई थी। इस घटना से आक्रोशित सौंधिया राजपूत समाज के लोगों ने पुसिल अधीक्षक कार्यालय आकर ज्ञापन सौंपा था और विधायक दिलीपसिंह परिहार से भी मिले थे। इस घटना को एक सप्ताह बीत गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सौंधिया राजपूत समाज ने आंदोलन की रूपरेखा तय की है।
भाडे की गुर्गों को शराब—कवाब पार्टी के साथ हुस्न की परिया परोसता है भू माफिया— सूत्रों ने बताया कि कुछ समय से भू माफिया तेजी से सक्रिय हुआ है और उसने भाडे के गुर्गे रखे है और मनासा तथा आसपास के इलाकों में अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। देह व्यापार में लिप्त महिलाओं को साथ में रखता है और कई जगहों पर उन्हें भी परोसता है। मनासा में यह कई अवैध कार्यो को अंजाम दे चुका है, लेकिन इसके कारनामें अब सार्वजनिक हो गए है। दीपक वधवा का कई जगहों पर सार्वजनिक जुलूस​ निकालने की तैयारी भी शुरू हो गई है। अब देखना यह कि भू माफिया दीपक अपने कारनामों पर अंधेरा कायम रखता है।

कुछ दिनों पूर्व जवासा चौराहे पर मनासा के भू माफिया दीपक वधवा उर्फ दीपक चिकने ने ग्राम सिरखेडा के भगतसिंह के साथ मारपीट की गई और चमकोमाइजिंग के लिए फायरिंग की गई थी। इस घटना से आक्रोशित सौंधिया समाज के लोगों ने पुसिल अधीक्षक कार्यालय आकर ज्ञापन सौंपा था और विधायक दिलीपसिंह परिहार से भी मिले थे। इस घटना को एक सप्ताह बीत गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सौंधिया राजपूत समाज ने आंदोलन की रूपरेखा तय की है।
भाडे की गुर्गों को शराब—कवाब पार्टी के साथ हुस्न की परिया परोसता है भू माफिया— सूत्रों ने बताया कि कुछ समय से भू माफिया तेजी से सक्रिय हुआ है और उसने भाडे के गुर्गे रखे है और मनासा तथा आसपास के इलाकों में अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। देह व्यापार में लिप्त महिलाओं को साथ में रखता है और कई जगहों पर उन्हें भी परोसता है। मनासा में यह कई अवैध कार्यो को अंजाम दे चुका है, लेकिन इसके कारनामें अब सार्वजनिक हो गए है। दीपक वधवा का कई जगहों पर सार्वजनिक जुलूस​ निकालने की तैयारी भी शुरू हो गई है। अब देखना यह कि भू माफिया दीपक अपने कारनामों पर अंधेरा कायम रखता है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved