एएसआई देवेंद्र सेंगर की पोस्टिंग शाजापुर में, नीमच में काली कमाई खपाई! लोकायुक्त मे हुई शिकायत
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 26, 2025, 6:15 pm

नीमच। प्रमोशन से एएसआई बने देवेंद्रसिंह सेंगर की पोस्टिंग भले ही शाजापुर में है, किन्तु नीमच का मोह उनका नहीं दूर हो रहा है। एएसआई सेंगर की पदस्थापना का रिकार्ड देखा जाए तो अधिकांश समय नीमच जिले में ही रहे। तत्कालीन एसपी ने नीमच जिले से चार—पांच पुलिसकर्मियों को जिले से बाहर भेजा था, उनमें देवेंद्र सेंगर भी शामिल था। देवेंद्रसिंह जैसे—तैसे नीमच में वापस पोस्टिंग की जुगाड लगाए हुए है। वे शाजापुर में ड्यूटी कम करते है और नीमच में ज्यादा नजर आते है। सूत्रों की मानें तो एसएसआई कई लोगों के संपर्क में है, इसमें मादक माफिया भी शामिल है। एएसआई की हमेशा पर्दे के पीछे रहकर बेटिंग करने की अदा रही है, इसलिए उसके कई साथी निपट गए, लेकिन कोई शिकायत न होने के कारण एएसआई बच निकला। नए सिरे से जांच पडताल की जाए तो चाहे तस्कर बाबू सिंधी का मामला हो या फिर तस्कर मनीष तिवारी का! हर मामले में सेंगर का कनेक्शन आएगा।

बंदूक से केक काटने की पार्टी में शामिल होने वाले टीआई एनएस ठाकुर की टीम में शामिल थे— कोरोनाकाल के दौरान एक तरफ बाबू सिंधी का काम जोरदार तरीके से चल रहा था वहीं नीमच सिटी में उस वक्त थाना प्रभारी एनएस ठाकुर थे। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी से एनएस ठाकुर की घनिष्ठता थी, नीमच सिटी थाना प्रभारी रहते हुए टीआई एनएस ठाकुर बाबू सिंधी के फार्म हाउस उसकी जन्म दिन की पार्टी में पहुंचे और 12 बोर बंदूक से केक काटकर बाबू सिंधी ने एनएस ठाकुर को खिलाया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एनएस ठाकुर पर कार्रवाई हुई थी। एनएस ठाकुर की टीम में देवेंद्रसिंह सेंगर और पंकज कुमावत थे। सूत्र बताते है कि उस वक्त खूब बल्लेबाजी की। जब बाबू सिंधी के मामले में पंकज कुमावत फसता हुआ नजर आया तो एएसआई सेंगर ने बडी चतुराई से अपने आप को दूर कर लिया। 

करोडों की संपत्ति बनाई, लोकायुक्त में शिकायत— एएसआई देवेंद्र सेंगर को एक बार ​पूर्व में भी बाहर भेजा था, लेकिन कुछ जमावट कर एएसआई वापस नीमच आ पहुंचा था। नीमच में रहते हुए एएसआई ने करोडों की प्रापर्टी अर्जित की है। आय से अधिक मामले को लेकर लोकायुक्त में एएसआई की शिकायत हुई है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved