नीमच। नीमच कृषि उपज मंडी में आढत प्रथा अभी भी जारी है। लहसुन की खरीदी में आढतियों का बोलबाला है। आढतिए सीधे फसल बिकवाने के नाम पर किसानों से दो प्रतिशत की अतिरिक्त राशि ले रहे है। बुधवार को मंडी सचिव सतीश पटेल ने लहसुन मंडी का औचक निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत की। जैसे ही मंडी सचिव निलामी स्थल पर पहुंचे तो आढतिए गायब हो गए। मंडी सचिव सतीश पटेल ने स्पेशल गेट पर शिकायत लेने के लिए एक कर्मचारी की नियुक्ति कर दी है। इसके अलावा मंडी इंसपेक्टरों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए है।
किसानों से अवैध वसूली पर भी चर्चा— मंडी में किसानों से हम्माल अवैध वसूली करते है। उन्हें व्यापारी द्वारा मजदूरी का पैसा दे दिया जाता है, फिर भी वे अतिरिक्त् करीब पंद्रह से बीस रूपए लेते है। इस पर भी मंडी सचिव ने कहा कि किसान शिकायत करें, हम कार्रवाई करेंगे।