नाबालिग के साथ रेप की घटना के बाद हिंदूवादी संगठन का प्रदर्शन, पुलिस ने रेपिस्ट का मकान किया जमींदोज
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 3, 2022, 6:54 pm

मंदसौर। मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में एक 17 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में गुरूवार को हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप गया और गांधी चौक पिपलियामंडी में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन तुरंत एक्शन में आया और रेपिस्ट आरोपी का झुग्गी झोपडी में स्थित मकान को जमींदोज कर दिया।
अयोद्धा बस्ती निवासी बालिका उसके घर से अचानक रात को गायब हो गई थी। परिजनों ने तलाश की और झोपड पटटी निवासी आसिफ पिता सलीम खान उम्र 19 वर्ष के घर पर उसके परिजन पहुंच गए। परिजनों को शंका हुई थी कि आसिफ उसे उठा ले गया है। आसिफ की मां ने गेट पर से ही मना कर दिया कि कोई नहीं है, काफी जदोजहद हुई और पुलिस मौके पर पहुंची तो बालिका को यहां से ​रात करीब तीन बजे बरामद किया और आसिफ को गिरफ्तार किया। गुरूवार सुबह जैसे ही घटनाक्रम की जानकारी हिंदूवादी संगठन को लगी तो गांधी चौक पर भीड जमा हो गई। इधर पुलिस भी एक्शन मोड पर आ गई और रेपिस्ट का अवैध तरीके से बना मकान जमीेंदोज कर दिया।
वित्त मंत्री ने भी की निंदा— वित्त मंत्री जगदीश देवडा ने भी इस घटना की निंदा की है और टवीट पर लिखा है कि दोषियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई हो और मामला फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जावे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved