रेपिस्ट के दोस्तों ने डाला टसन वाला वीडियो,लिखा— "हां... मेरी जान बहुत जल्दी बाहर आऊंगा तथा मैं जिस दिन जमानत पर बाहर आऊंगा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 10, 2022, 11:43 am

मंदसौर। मंदसौर के पिपलियामंडी में हाल ही में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसमें हिंदूवादी पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था और पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी के मकान पर बुलजोडर चला दिया था। आरोपी आसिफ और सहयोग देने के मामले में आरोपी उसकी मां गौरी मंदसौर जेल में बंद है। इस बीच रेपिस्ट आसिफ से जेल में मिलने गए अयोध्या बस्ती निवासी आदिल पिता सलीम खान, साजिद पिता राजू खान, आमीन पिता रफीक खान ने जेल में आरोपी के साथ वीडियो बनाया। इस पर लिखा "हां... मेरी जान बहुत जल्दी बाहर आऊंगा तथा मैं जिस दिन जमानत पर बाहर आऊंगा, मेरी पिस्टल से महंगा तेरा लहंगा लाऊंगा...। इस गाने पर वीडियो अपलोड होने के बाद पिपलियामंडी में फिर हलचल तेज हो गई। नाबालिग के भाई ने पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई तीनों ने वीडियो अपलोड किया। साथ ही रास्ते में तीनों ने मुझे धमकी दी कि आसिफ भाई जल्द बाहर आने वाले हैं, फिर देखना तुम्हारा क्या हाल होता है। यह भी धमकी दी कि आसिफ भाई के खिलाफ तूने व तेरी बहन ने कोर्ट में गवाही दी तो सबको खत्म कर देंगे। शिकायत के बाद पुलिस ने धमकी देने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved