जबलपुर। जबलपुर के एक रिसोर्ट में एक युवति का शव मिला है। युवति का गला कटा हुआ था। घटना के कुछ घंटे बाद ही एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है, जिसमें एक युवक जिसमें वह रजाई उठाकर दिखा रहा है। पलंग पर खून जमा है। युवती की सांसें चल रही हैं। वीडियो में युवक यह कहते हुए भी दिख रहा है कि बेवफाई नहीं करने का। इसके बाद गाली देते हुए कह रहा है- 'बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है।' वीडियो में पंजाबी गाना भी चल रहा है। मृतक की पहचान शिल्पा झारिया के रूप में हुई। वह 2 दिन पहले शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर न्यू भेड़ाघाट रोड पर स्थित इस रिसॉर्ट में अभिजीत पाटीदार के साथ आई थी। दोनों के बीच लव स्टोरी काफी दिनों से चल रही थी और इस लव स्टोरी का द ऐंड हो गया है। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है। इस मर्डर का रोंगटे खडे कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस मर्डर की कडे शब्दों में निंदा हो रही है।