शराब ठेकेदार रणजीतसिंह शक्तावत ने तीन युवकों का अश्लील वीडियो बनाकर कहा मुझे सेक्स के लिए लडकी की व्यवस्था करो
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: November 18, 2022, 7:54 pm


मंदसौर। मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में तीन युवकों का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने व उससे सैक्स के लिए लडकी की व्यवस्था ​किए जाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी रणजी​तसिंह शक्तावत राजपूत निवासी मुंदेडी हाल मुकाम पिपलियामंडी का रहने वाला है और आरोपी पिपलियामंडी में देशी—विदेशी शराब ठेके का शराब ठेकेदार भी है। आरोपी ने तीन युवकों का पहले कपडे उतारवाकर अश्लील वीडियो बनाया और फिर उनसे कहा कि डेढ लाख रूपए दो या फिर उसे सैक्स करने के लिए लडकी की व्यवस्था कर दो। पुलिस ने भादसं की धारा 292, 384 व आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक विशाल पिता बालूराम शर्मा शर्मा उम्र 25 साल निवासी मूंटेडी हाल मुकाम शिक्षक कॉलोनी पिपलियामंडी जिला मंदसौर से एक लेखी आवेदन पर पुलिस ने यह प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी द्वारा लिखित पेश आवेदन में उल्लेख किया कि मैं कृषि मण्डी के सामने चाय की होटल चलाता हूंं दिनांक 05 10,2022 को मेरा जन्मदिन था उसी दिन दोपहर में करीबन 01.30 बजे मेरा दोस्त राजसिंह पिता मानसिंह राजपूत निवासी बेलारा तहसील सीतामउ का मेरे पास आया मुझसे बोला की मेरी ​रिश्तेदारी  बैठने के पिपलियामंडी आया था तो मैने बोला कि आज मेरा जन्मदिन है चल मैरे परिचित बाबूलाल ​शर्मा निवासी पिपलियामंडी ने यहीं पास की कॉलोनी में कमरा किराए से ले रखा है, चल वह चलकर पार्टी करते है फिर मैं और मेरा दोस्त राज सिंह दोनों की बाबूलालजी के कमरे पर गए और बैठकर बात​चीत कर रहे थे कि तभी शराब ठेके वाला रणजीतसिंह पिता जसवंतसिंह राजपूत निवासी मुंदेडी आया कि और कमरे का दरवाजा अंदर से लगा दिया। मुझे मेरे दोस्त राजसिंह व बाबूलालजी को बोला कि तुम यहां लडकिया बुलाकर सेक्स रैकेट चलाते हो, तो बाबूलालजी ने बोला कि हमने यह कमरा जसवतसिंह जी से पार्टी करने के लिए किराए से लिया है तो रणजीतसिंह बोला कि अभी तुमको सैक्स रेकेट चलाने वाले कैस में फंसवाता हूं। हम डर गए, रणजीतसिंह बोला कि जैसा मैं बोलू वैसा करो,तो मैं तुम्हें जाने दूंगा। फिर रणजी​तसिंह ने मैं और मैरे दोस्त राजसिंह के कपडे उतरवाकर पूरा नंगा किया और मैं मैरा दोस्ता राजसिंह व बाबूलाल शर्मा तीनों का अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में बनाया फिर मुझे मैरे दोस्त राजसिंह और बाबूलालजी को बोला कि तुम मुझे डेढ लाख रूपए दो दिन में दे देना। नहीं तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वाटसऐप ग्रुप व तुम्हारी रिश्तेदारी में डालकर वायरल कर दूंगा तो मैने बोला कि मैरे पास पैसे नहीं है, तो रणजीतसिंह मुझसे बोला कि मुझे सैक्स करने के लिए लडकी की व्यवस्था कर देना, नहीं तो तेरा वीडियो मैरे पास है वायरल कर दूंगा। फिर बाबूलालजी ने रूपए देने की हां की, जब हम तीनों को वहां से जाने दिया। बाबूलालजी ने मुझे बताया कि मैने रणजीतसिंह को डेढ लाख रूपए दे दिए है, फिर कुछ दिनों बाद रणजी​तसिह ने हमारा अश्लील वीडियो वायरल कर दिया, जो मुझे परिवार में आया है व मैरे भाई परिक्षित ने मुझे दिया, जो मैने देखा तो यह वही अश्लील वीडियो था, जो रणजीतसिंह ने हमें डरा—धमकाकर बनाया था, फिर मैने बाबूलालजी शर्मा को बताया और पैन ड्राइ में यह वीडियो लेकर बाबूलालजी शर्मा को साथ लेकर थाने आया हूं।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved