नीमच। नीमच नारकोटिक्स विंग इन दिनों वीरान है, कारण यह है कि सिर्फ एक टीआई है और सिर्फ दो जवान राहुल और निरंजन है। एक हेड कांस्टेबल ट्रेनिंग और एक जवान अवकाश पर है। बीते कुछ दिनों पूर्व प्रधान आरक्षक प्रमोद पाटीदार का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह झूठा केस बनाकर तोडबटटटा कर लाखों वसूलने की बात कर रहा था, वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान आरक्षक को विंग से हटाकर मूल जगह भेज दिया, वहीं प्रधान आरक्षक के साथ—साथ टीआई शिवराम निर्वेल को भी इंदौर अटैच कर दिया है और विभागीय जांच चल रही है। अब ऐसी स्थिति में एक टीआई श्री गंगाराम उईके और दो आरक्षक ही विंग में तैनात है। विंग वीरान पडी हुई है। वहीं तस्करों की मौज हो रही है। सूत्र बताते है पकडा धकडी का काम विंग में बंद है सिर्फ बडे—बडे तस्करों से मंथली चालू है। एक टीआई और दो जवान कंबल ओढकर घी पी रहे है। मादक पदार्थ पकडने का नाम तक नहीं ले रहे है। तस्करों से सेटिंग कर सीधे रूप से खुली छूट दे दी है। अब नारकोटिक्स विंग के बडे अफसरों को चाहिए कि जिस उददेश्य से विंग की स्थापना नीमच में की गई थी, उसके अनुसार काम करने के लिए विंग में सर्जरी की जाए। लेकिन बीते एक माह से विंग चैन की नींद में है।
बडे—बडे धुरंधर कर गए विंग को बदनाम— एक समय था, जब सब इंसपेक्टर रउफ खान के हाथों में कमान थी, एसआईं खान ने खूब कार्रवाई की, इसके साथ ही तोडबटटे की खूब खबरें भी सामने आई। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी से गठजोड के मामले को लेकर उन्हें हटा दिया गया। इसके बाद सब इंसपेक्टर नरेंद्र जायसवार ने कार्रवाई की, उनके खिलाफ भी तोडबटटे की खबर ने जोर पकडा और उन्हें हटा दिया गया। इसके बाद प्रधान आरक्षक प्रमोद पाटीदार को हटा दिया है।