मंदसौर। मंदसौर की नारायणगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक लग्जरी कार से 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है। इसकी कीमत 1 लाख 35 हजार रुपए बताई जा रही है। नारायणगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी की जा रही है। तुरंत कार्रवाई की जाए तो आरोपी गिरफ्त में आ सकता है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के आपूखेड़ी बरुजना फंटा पर नाकाबंदी करते हुए हुंडई वेरना कार क्रमांक RJ14 CR7411 को रोककर चालक को हिरासत में लिया गया। कार की तलाशी लेने पर 6 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा बरामद किया गया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरपत सिंह (50) निवासी प्रताप कॉलोनी सीमेंट फैक्ट्री के पास चित्तौड़गढ़ राजस्थान का बताया गया। बरामद किए गए डोडाचूरा की कीमत 1 लाख 35 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहां से लाया और कहां ले जा रहा था। मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।