नीमच। बघाना थाने का एक मामला सामने आया है, दशहरे के दिन चेनपुरा में कुछ लोग पार्टी कर रहे थे और बामनबर्डी से डीजे भी मंगाए गए। वापस डीजे जमा कराने कुछ युवक जा रहे थे, तभी मजदूर सलीम पिता जलीम को एक स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी। मौके पर कुछ कहासुनी हो गई। तभी स्कूटी चालक ने छह—सात लडकों को बुलाया और मजदूर को बुरी तरह से पीटा। मजदूर सलीम को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर आए थे और रैफर करने के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में खबर छनकर आई है कि स्कूटी चालक सहित छह—सात लडकों ने मृतक के साथ मारपीट की थी, उन्हें बचाने का खेल चल रहा है। हल्की सी टक्कर हुई थी और बाद में पिटाई से मजदूर की मौत की बात सामने आई है। इस मामले में यह भी पता चला है कि हत्या का मुकदमा दर्ज न हो, इसलिए बडी सेटिंग हुई है। हालांकि इस मामले में बडे अफसरों को कानो—कान खबर तक नहीं लगने दी जा रही है और थाने में ही मामले को निपटाया जा रहा है।?