बदलना पड सकता है कांग्रेस को इस विधानसभा सीट से टिकिट:कांग्रेस नेता नरेंद्र नाहटा का नीमच जिले की ​मनासा विधानसभा क्षेत्र में जमकर विरोध, पीसीसी चीफ कमलनाथ तक पहुंचाई ये बडी बातें
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 15, 2023, 8:27 pm

नीमच। मनासा विधानसभा से कांग्रेस ने कांग्रेस नेता नरेंद्र नाहटा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन पैराशूट उम्मीदवार को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, नरेंद्र नाहटा का चहुंऔर ​विरोध हो रहा है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस महामंत्री दिनेश राठौर ने अपने पद से इस्तीफा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया को सौंपा है। इसके अलावा कई कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। सूत्र बताते है कि कांग्रेस आलाकमान को ​नाहटा का टिकिट बदलकर किसी और को दिया जा सकता है। दावेदारी की दौड में मंगेश संघई सहित कई नेता है। सोशल मीडिया पर विरोध तेज रहा है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved