खाद माफिया जनपद पंचायत पति के खिलाफ रासुका की कार्रवाई, गरोठ जेल से इंदौर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 27, 2023, 6:51 pm

मंदसौर। गरोठ थाना क्षेत्र के सिपानिया गांव में बीते दो वर्ष से नकली खाद बनाने की फैक्टरी संचालित हो रही थी और डीएपी ब्रांड के बैग में नकली खाद भरकर एमपी और राजस्थान में सप्लाइ कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में जनपद पंचायत सदस्य मास्टरमाइंड रणजीत सिंह को 14 दिसंबर 2022 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह करीब 2 साल से नकली खाद का अवैध कारोबार अपने साथी महेश पाटीदार निवासी चचावदा पठारी के साथ मिलकर कर रहा था। आरोपी ने इफको डीएपी ब्रांड के बेग छपवाकर उसमें नकली खाद पेकिंग कर बेच रहे थे। पुलिस ने  रासुका की कार्रवाई के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन दिया गया था, जिस पर कलेक्टर ने आरोपी रणजीतसिंह के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है। आरोपी गरोठ जेल में था, जिसे इंदौर सेंट्रल जेल भेजा गया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved