परीक्षा में पास होने के लिए उत्तर पुस्तिकाएं ही चुरा ली, दूसरे स्कूल की होने का पता चलने पर कुएं में फेंकी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 2, 2025, 7:17 pm


मंदसौर।  अब तक परीक्षा में पास होने के लिए नकल करने के मामले तो सुनें होंगे, लेकिन मंदसौर जिले के खड़ावदा के हायर सेकंडरी स्कूल में चार छात्रों ने स्कूल में रखी उत्तर पुस्तिकाएं ही चुरा ली, लेकिन जब उत्तर पुस्तिकाएं दूसरे स्कूल की निकली तो कुएं में फेंक दिया। गरोठ पुलिस ने इस मामले में 11वीं के 4 छात्रों पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
गरोठ तहसील के हायर सेकंडरी स्कूल में 27 फरवरी की रात को 9वीं व 11वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया था। प्राचार्य टीसी जांगडे ने गरोठ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि परीक्षा कक्ष में रखी उत्तर पुस्तिकाएं अज्ञात चोर चुरा ले गए। साथ ही कम्प्यूटर, मॉनिटर, माउज भी गायब थे। चोर खिडकी के पास लगे वेंटिलेशन को तोडकर अंदर घूसे और परीक्षा की सामग्री चुरा ले गए। पुलिस ने जांच पडताल की तो पता  चला कि उक्त स्कूल के 11वीं के चार छात्रों ने चोरी की थी, जब उत्तर पुस्तिकाएं चंदवासा स्कूल की निकली तो इन्होंने कुएं में फेंक दिया। चारो स्टूडेंट ग्राम सेमरोल के है और नाबालिग होने के कारण पुलिस ने इनके नाम उजागर नहीं किए है। पुलिस ने चारो को गिरफ्तार किया है।

दूसरे स्कूल की निकली पुस्तिकाएं तो प्लॉन हुआ चौपट— गरोठ थाना प्रभारी प्रमोद महाजन ने बताया कि छात्रों ने परीक्षा में पास होने के लिए यह चोरी की थी, उन्हें लगा था कि उत्तर पुस्तिकाएं उन्हीं की है और उत्तर पुस्तिकाएं में छेडछाड कर नंबर बढाने का काम करते, लेकिन चंदवासा के स्कूल की उत्तर पुस्तिकाएं निकली, जबकि खडावदा स्कूल की पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए दूसरे किसी स्कूल में पहुुंची थी। चोरी की गई उत्तर पुस्तिकाएं का मूल्याकंन हो चुका था। इसलिए कोई दिक्कत नहीं आई।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved