हनी ट्रेप जैसा मामला नीमच में एक और! फर्जी अनुबंध तैयार कर 3.50 लाख में बेच दिया भूखंड, शिकायत हुई तो झूठी छेडछाड का आवेदन दिया, महिला ने छेडछाड का बनाया हथियार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: July 13, 2023, 3:03 pm


— मामला पूर्व पार्षद राजेश अजमेरा के खिलाफ महिला द्वारा दिए गए आवेदन का

नीमच। नीमच में अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए फर्जी बलात्कार, छेडछाड जैसे मामले लगातार सामने आ रहे है। मनासा में एक कपडा व्यापारी के खिलाफ एक महिला ने झूठी बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी, व्यापारी को जेल में डाल दिया, पुलिस ने कोई जांच पडताल नहीं की और बाद में व्यापारी के समर्थन में लोग एसपी अमित तोलानी से मिले और उन्होंने निष्पक्ष जांच करवाई तो पता चला कि व्यापारी से रूपए ऐंठने के लिए फर्जी दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध करवाया था, पुलिस अगर प्रकरण दर्ज करने से पहले मामले की जांच करती तो व्यापारी को जेल नहीं जाना पडता। ऐसा ही एक मामला नीमच सिटी थाना व नीमच कैंट क्षेत्र के बाबा शहाबुद्दीन रोड का सामने आया है। एक महिला ने बगीचा नंबर 41—47 पी में रिक्त पडी जमीन पर उसके रिश्तेदारों के साथ मिलकर कब्जा कर लिया और स्वामी भूमि शंकरलाल के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर दिनांक 13 फरवरी 2012 का बनाकर उस पर शंकरलाल के फर्जी हस्ताक्षर कर गवाह करवाए। बाद में इसी फर्जी अनुबंध को आधार बनाकर दिनांक 25 मई 2023 को नसीम बानो पति अब्दुल हकीम आयु 40 वर्ष निवासी माधवगंज मोहल्ला ने सादे कागज पर पर​वीन पटेल पति मोहम्मद असलम तीन लाख 50 हजार में बेच दिया और परवीन पटेल ने मकान का काम अवैध तरीके से शुरू कर दिया तो भूमि स्वामी राजेश अजमेरा और शंकर सिंहल ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए  10 जून 2023 व 24 जून 2023 को पृथक—पृथक पुलिस अधीक्षक व नीमच सिटी थाने में आवेदन दिया, इसके साथ ही जनसुनवाई में भी आवेदन दिया। इससे पूर्व नीमच सिटी थाने में 26 मई 2023 को एसपी साहब द्वारा आदेशित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नीमच सिटी पुलिस थाने में भी आवेदन दिया गया। शिकायती आवेदन में उल्लेख किया गया कि नसीम बानो व उसका देवर सद्दिक ने शंकरलाल के नाम से फर्जी अनुबंध बनाकर एक सादे कागज पर 3 लाख 50 हजार रूपए में बेच दिया है, इस सादे कागज पर सद्दिक व रसीद ने गवाह में हस्ताक्षर किए है, जो कूटरचित दस्तावेज बनाने व धोखाधडी करने में ये चारो शामिल है। इस कार्रवाई से बचने के लिए व जमीन हडपने व पैसे ऐंठने के उद्देश्य से कब्जेधारी व अवैध निर्माण करने वाली महिला नसीब बानो ने 2 जुलाई 2023 को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्याल्य पर एक फर्जी आवेदन दिया, जिसमें घर में घुसकर छेडछाड करने व अश्लील हरकत करने का आरोप राजेश अजमेरा पर लगाया है। अगर पुलिस बारिकी से जांच करें तो मामला आईने की तरह साफ हो जाएगा और हनी ट्रेप जैसा मामला उजागर होगा। शिकायकर्ता राजेश अजमेरा ने पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी से मांग की है कि इस मामले में झूठी रिपोर्ट देने पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जावे, महिला और अन्य अवैध कब्जा करने वाले लोगों की नियत साफ झलक रही है कि कैसे भी करके जमीन हथिया लेवे, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार से जमीन बेची नहीं की गई। अनुबंध कूटरचित दस्तावेज तैयार​ किए गए है। जमीन हडपने का षडयंत्र रचने वाली महिला व अन्य के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होना चाहिए, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे, नहीं तो तलवार के दम पर सभ्य समाज के लोगो को धमकाकर ये लोग जमीन छिन लेंगे और अपने अवैध उद्देश्यों की पूर्ति में सफल हो जाऐंगे।

जिला पुलिस प्रशासन व कलेक्टर पर दबाव बनाने की कोशिश— फर्जी छेडछाड की एफआईआर करवाने के लिए पुलिस प्रशासन व कलेक्टर पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, मामले की बारिकी से जांच करें तो जमीन हथियाने का खेल सामने आएगा। जब पूर्व में ही मामले की शिकायत राजेश अजमेरा व शंकरलाल सिंहल द्वारा कलेक्टर—पुलिस अधीक्षक को दे दी गई थी और यह विवाद चल रहा है तो सवाल उठता है कि महिला के साथ राजेश अजमेरा छेडछाड क्यों करेगा।

बयान दर्ज होने के बाद बनाई झूठी छेडछाड की कहानी— कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने की शिकायत के मामले में करीब 24—25 जून 2023 को शिकायकर्ता राजेश अजमेरा और शंकरलाल सिंहल के नीमच सिटी थाने में बयान दर्ज हो गए थे, आरोपित महिला नसीम बानो, ​सद्दिक, परवीन व चारो गवाहों के बयान के लिए नीमच सिटी पुलिस ने नोटिस जारी किए तो ये बयान देने के लिए नहीं पहुंचे और इन्होंने झूठी छेडछाड की कहानी बनाई और कलेक्टर—एसपी के नाम आवेदन दिया गया।

सद्दिक पिता बाबू से पूछताछ हो तो होगा फर्जीवाडे का खुलासा— बताया जा रहा है कि शंकरलाल सिंहल के नाम से फर्जी अनुबंध तैयार करने से लेकर उसकी  बीमार भाभी के नाम से छेडछाड का आवेदन देने के पीछे मास्टरमाईंड सद्दिक पिता बाबू है, अगर सद्दिक से पूछताछ हो तो फर्जीवाडे की पोल खुलेगी और हनी ट्रेप जैसा मामला सामने आएगा।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved