मंदसौर। मंदसौर सिटी कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग महिला के गले से चैन लूटने की घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को पकडा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अय्याशी के शौक पूरा करने के लिए वह लूट की वारदात को अंजाम देता था। मामले का खुलासा एसपी अनुराग सुजानिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
एसपी सुजानिया ने बताया कि दिनांक 13 मार्च को शहर के आदिनाथ विहार में बुजुर्ग महिला जयवंती पति अशोक कुमार जैन उम्र 61 साल निवासी मयुर कालोनी मन्दसौर मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी। इसी दौरान मुंह पर काला कपड़ा बंधे एक युवक ने झपट्टा मारकर महिला के गले में पहनी सोने की चेन खींची और फिर भाग गया। मामले में पुलिस ने आरोपी नटवर बागरी पिता कन्हैयालाल बागरी (33) निवासी रिण्डा थाना अफजलपुर जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन को भी बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी में बताया कि वह शराब के नशे और अय्याशी करने का आदि है। पहले वह शहर में मजदूरी का काम करता था लिहाजा वह शहर की गलियों से अच्छी तरह वाकिफ था।