सरपंच के साथ मारपीट करने का मामला:पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों पर बढ़ाई धारा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 11, 2024, 7:56 pm

 

मंदसौर। गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरखेड़ा के सरपंच के साथ 30 जनवरी को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपियों पर धाराओं में बढ़ोतरी की है, पुलिस की जांच जारी है।
गरोठ थाने के उप निरीक्षक सुभाष गिरी ने बताया कि ग्राम पंचायत बरखेड़ा लोया के सरपंच सत्य नारायण पाटीदार के साथ कुछ लोगाें ने 30 जनवरी को मारपीट कर दी थी। घटना के बाद सरपंच को मंदसौर रेफर किया गया था।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों पर मामला दर्ज किया था। इसके बाद इलाज के दौरान सरपंच के शरीर में फैक्चर हाेने से रविवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 325 लगा दी है।
उप निरीक्षक सुभाष गिरी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी हरि ओम पिता रामकरण पाटीदार, निर्भय राम पिता सत्यनारायण पाटीदार, उमेश पिता नरभेराम पाटीदार, सुरेश पिता राधेश्याम पाटीदार और पवन पिता नरभेराम पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया था।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved