सिनेमाघर में नहीं चलने देंगे पठान फिल्म, हिंदू जागरण मंच ने दी चेतावनी, फूंका शाहरूख और दीपिका पादुकोण का पुतला
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: December 26, 2022, 8:08 pm

नीमच। फिल्म पठान में निर्माता-निर्देशक द्वारा फिल्माए गए भगवा रंग बेशर्म गाने को लेकर प्रदेश भर में विरोध चल रहा है। इसी कड़ी में नीमच में भी हिंदू जागरण मंच द्वारा स्थानीय भारतमाता चौराहे पर सोमवार को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज किया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि नीमच के किसी भी थिएटर में फिल्म पठान का फिल्मांकन किया जाता है तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और कुछ भी अनहोनी होने पर समस्त जवाबदारी थिएटर संचालक की होगी।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू जागरण मंच द्वारा फिल्म पठान में फिल्माए गए भगवा रंग बेशर्म गाने का हम विरोध करते हैं। फिल्म निर्देशक और निर्माता द्वारा फिल्म में भगवा रंग को बेशर्म रंग के रूप में बताया गया है भगवा रंग हमारी संस्कृति और धर्म का प्रतीक है। हम ऐसी अश्लीलता और नग्न पर सहन नहीं करेंगे और नीमच के किसी भी टॉकीज में फिल्म पठान लगने नहीं दी जाएगी। यदि थिएटर संचालक द्वारा फिल्म का फिल्मांकन किया जाता है तो हम उसका पुरजोर विरोध करेंगे। कुछ भी अनहोनी होने पर उसके जवाबदार वे स्वयं रहेंगे। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के अजय कच्छावा, संजय गौहर, नवीन बैरागी, मोनू जैन, नितेश अहीर, बबलू ग्वाला, रोहित नर वाले, प्रतीक सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved