नीमच। नीमच मंडी में बीते छह माह से पोस्तादाना की निलामी बंद थी। आज दस जनवरी को नीमच मंडी में पोस्ता की निलामी शुरू होने से किसानों के चेहरे चमक उठे है। नीमच मंडी में नीमच ही नहीं बल्कि दूर—दूर के एमपी और राजस्थान के किसान पोस्ता बेचने आते है। अन्य मंडियों की तुलना में पोस्ता के भाव यहां पर अच्छे मिलते है। आज हुई निलामी में पोस्ता के उच्चतम भाव एक लाख 35 हजार रूपए रहे। पहले 60 से 80 कट्टे पोस्ता दाना लेकर किसान मंडी में पहुंचे। मंडी कमेटी ने किसानों से अपील की है कि वे साफ—सुथरा पोस्ता मंडी में लाए, वहीं व्यापारियों को भी सलाह दी है कि वे पुलिस या नारकोटिक्स एजेंसियों से बचने के लिए अफीम कालादाना और धोलापाली एकत्रित न करें।