कथा सुनने जा रहे थे, ट्रेक्टर—ट्रॉली पलटी, दो की मौत,मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में हादसा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 13, 2023, 5:09 pm

नीमच। मंदसौर के गरोठ थाना क्षेत्र में शिव महापुराण कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं करीब 4 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में शुरू कराया गया। वहीं मृतक महिलाओं के शव को पोस्ट मार्टम के लिए गरोठ अस्पताल रवाना कर दिया गया है।
गरोठ पुलिस के अनुसार शामगढ़ के बिशनिया गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर श्रद्धालु गरोठ के कोटडा खुर्द में चल रही शिव महापुराण कथा सुनने जा रहे थे। इसी दौरान पोला डूंगर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने से बिशनिया निवासी 2 महिलाएं रुकमणी बाई पति रामलाल सेन (65) और सीता बाई पति रमेश दास (50) की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों मृतक महिलाओं के शव गरोठ के शासकीय अस्पताल में पहुंचाया गया है। दोनों महिलाओं के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved