दिल दहला देने वाले हत्याकांड: पत्नी और दो बच्चे को कुल्हाडी से काटकर घर के सामने बरामदे में तीनों शव दफनाए,डेढ माह खुला तिहरे हत्याकांड का राज
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 23, 2023, 7:51 pm

रतलाम। रतलाम जिले में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पति ने दूसरी पत्नी और उसके दो बच्चे को पहले कुल्हाडी से काटकर मारा और उसके बाद घर के बाहर बने बरामदे में गढ्डा खुदवाकर दफना दिया। यह वारदात करीब डेढ माह पहले की है। पडोसियों की शिकायत पर पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई है। रविवार को पुलिस ने  रेलवे ट्रैकमैन सोनू तलवाड़ी उम्र 33 वर्ष को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, तो उसने कथित पत्नी निशा बौरासी, बेटे अमन (7), बेटी खुशी (3) की कुल्हाड़ी से हत्या कर घर में दफनाने की बात बताई। शाम को पुलिस टीम मां विंध्यवासिनी ड्रीम सिटी पहुंची और सोनू की निशानदेही पर आंगन में खुदाई कर तीनों की लाश खुदवाकर निकलवाई। डेढ़ माह गुजरने के बाद शव बुरी तरह क्षत विक्षत होकर कंकाल ही रह गए थे। पुलिस ने तीनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। शव गाड़ने में मदद करने वाले सोनू के दोस्त बंटी को भी पकड़ लिया है। आरोपी सोनू ने पहली शादी जावरा रोड निवासी नगमा नाम की महिला से की थी। 2012 में तलाक के बाद 2014 से निशा के साथ रह रहा था। आरोपी सोनू ने पहली शादी जावरा रोड निवासी नगमा नाम की महिला से की थी। 2012 में तलाक के बाद 2014 से निशा के साथ रह रहा था। आरोपी सोनू ने अमन, खुशी और निशा की हत्या करने के बाद मजदूरों को पानी की टंकी बनाने का कहकर गड्ढा खुदवाया था। लगभग 3.5 चौड़ा, 5 फीट लंबा और 3-4 फीट गहरा गड्ढा खोदकर मजदूर चले गए। उसके बाद सोनू ने दोस्त बंटी को बुलाया। दोनों ने तीनों के शव को गड्ढे में लिटाकर मिट्टी डालकर दफना दिया। ऊपर से सीमेंट का प्लास्टर कर दिया। बड़ी बात यह कि तीन हत्या कर शव बरामदे में गाड़ने के बाद भी सोनू उसी मकान में रह रहा था।
भरण पोषण और लीव इन रिलेशनशीप से परेशान था— पहली पत्नी नगमा ने भरण पोषण का दावा कोर्ट में लगा रखा था और दूसरी पत्नी निशा से कोर्ट में शादी कर लीव इन रीलेशनशीप में रह रहा था। शानू और निशा का आए दिन भी झगडा होता रहता था। आरोपी ने बताया कि वह पत्नी और बच्चे की हत्या के बाद पहली पत्नी नगमा की भी हत्या करना चाहता था।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved