पोस्तादाना की आड में मादक पदार्थ की तस्करी: कुख्यात तस्कर बाबू​ सिंधी बन बैठा राजेश मंत्री! अफीम कालादाना और धोलापाली की बडे पैमाने पर तस्करी!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 8, 2023, 6:28 pm

नीमच। नीमच पोस्ता मंडी पूरे देश में प्रसिद्ध है। नीमच मंडी में कुछ सालों से कुख्यात तस्कर जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी पोस्तादाना की आड में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाई से अवैध धंधे का भंडाफोड हुआ और 255 क्विंटल मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में बाबू सिंधी करीब डेढ साल से जेल के अंदर है। बाबू सिंधी के जेल जाने के कुछ माह बाद से ही नीमच में एक और बाबू सिंधी पैदा हो गया है, जिसका नाम नीमच से लेकर पंजाब, हरियाणा सहित कई प्रांतों में इन दिनों तस्करी की दुनिया में चल रहा है। वह है मंत्री बदर्स फर्म के राजेश मंत्री और उसका भाई सुरेश मंत्री। मंत्री बंधु बाबू सिंधी की ही स्टाईल में छुपे रूस्तम बनकर पोस्तादाना की आड में अफीम कालादाना और धोलापाली की तस्करी कर रहे है। जानकारी के मुताबिक जब नीमच पोस्ता मंडी बंद थी, तब भी राजेश मंत्री तस्करी में उंचे—उंचे दांव मार रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोस्तादाना की आड में राजेश मंत्री द्वारा जमकर मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। औद्वोगिक क्षेत्र नीमच में पोस्तादाना की छनाई बडे मैाने पर हो रही है और नीमच एग्रो पर अफीम कालादाना ​निकाला जा रहा है। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के गोदाम के पास ही एक ठिकाना बना रखा है, जो तस्करी का केंद्र बना हुआ है। अफीम कालादाना और धोलापाली पांच हजार से लेकर दस हजार रूपए किलो में बाहर भेजा रहा है,  वहीं नीमच के अन्य पोस्ता कारोबारियों से अफीम कालादाना और धोलापाली का ठेका ले रखा है। राजेश मंत्री की सेटिंग इतनी जबरदस्त है कि कोई भी जांच एंजेसी नहीं रोकती। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो और पुसिल विभाग के बडे अधिकारियों को चाहिए कि पोस्तादाना की आड में बडे पैमाने पर चल रहे तस्करी के इस खेल पर अंकुश लगाएं।

अरबों का आसानी कैसे बन गए मंत्री बदर्स के कर्ताधर्ता—खुलासा अगली खबर में।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved