नीमच। नीमच में पोस्तादाना के व्यापार की आड में पनप रहा काला कारोबार एक बार उजागर हुआ है। मेघदूत ट्रेडिंग कंपनी के मनोज गर्ग और केदार गर्ग दोनों अफीम कालादाना और धोलापाली की जमकर तस्करी कर रहे है। मनोज गर्ग और केदार गर्ग इतने चतरे है कि पुलिस प्रशासन और सीबीएन को गुमराह करते आ रहे है। मेघदूत ट्रेडिंग कंपनी द्वारा ज्ञानोदय कॉलेज के पीछे साल्टेक्स में पोस्तादाना की छनाई कर उससे धोलापाली और कालादाना निकाला जा रहा है। अन्य शरीफ व्यापारी केदार गर्ग और मनोज गर्ग को उठाईगिरो की गितनी में मानते है और दोनों सफेद झूठ बोलने में माहिर है। पुलिस प्रशासन की नजर इनके काले कारोबार पर पड गई है। सूत्र बताते है कि पुलिस विभाग के बडे अधिकारियों ने इनकी कुंडली निकालने के आदेश दिए है। इनके बैंक खातों से लेकर मोबाइल कॉल डिटेल्स और टॉवर लोकेशन के जरिए पंजाब, हरियाणा सहित अन्य प्रांतों के बडे तस्करों से कनेक्शन ढूंढा जा रहा है। इधर मंडी कमेटी में भी मामला पहुंचा है। अब देखना यह है कि मेघदूत ट्रेडिंग कंपनी के कर्ताधर्ता कब बचते है, बीते कुछ सालों का रिकार्ड देखा जाएं तो काली कमाई से अर्जित पैसा जमीनों में खपाने का काम किया जा रहा है।