नीमच। नीमच में विधायक की स्वयं भू दावेदारी करने वाले भाजपा नेता सत्यनाराण गोयल उर्फ सत्तू गोयल की मंडी में स्थित सत्य बजरंग नामक फर्म में लहसुन बेचने आने वाले किसानों के साथ धोखाधडी हो रही है। नेताजी का असली चेहरा किसानों के सामने आया है, जिसमें सभी दावों की पोल खोल दी है। सूत्र बताते है कि वजन कम बताना, बोरी गायब कर देना, बिना तोल किए ही बोरी उठाना इस फर्म का रोज का काम है, इस तरह से एक से दो लाख रूपए की लूट इस फर्म में हो रही है। उल्लेखनीय है कि नीमच कृषि उपज मंडी में नीमच के ही नहीं बल्कि रतलाम, जावरा, आलोट, आगर मालवा, राजस्थान के छोटीसादडी, प्रतापगढ, चित्तोडगढ, बांसवाडा सहित कई जगहों के किसान लहसुन की उपज बेचने आते है। सत्य बजरंग फर्म पर किसानो के साथ धोखाधडी होना आम बात हो गई है। बीते दिनों धोखाधडी करते हुए रंगे हाथों किसान ने पकडा, लेकिन नेताजी की तगडी सेटिंग होने के कारण न तो पुलिस कार्रवाई कर पाई और न ही मंडी कमेटी ने कार्रवाई की। हंगामा हुआ था और पुलिस तथा मंडी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन मामले को रफा—दफा कर दिया गया। जावद क्षेत्र के पालराखेडा निवासी विरेंद्रसिंह पिता घनश्याम चुंडावत के साथ यह धोखाधडी की गई, किसान ने बताया कि करीब 15 क्विंटल 50 किलो लहसुन लेकर आया था तुलवाने के लिए कालाखेत कंचन नगर स्थित गोदाम पर ले गए, जहां पर दो बोरी कम बताई, एक बोरी की इंट्री नहीं की गई और एक बोरी बिना तोले ही गोदाम के अंदर ले गए। किसान ने दोषी फर्म पर कार्रवाई की मांग की है और अन्य किसान बंधुओ से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं से सावधान रखे, मंडी में माल तुलते वक्त कडी नजर रखे, नजर हटते ही व्यापारी इस तरह की धोखाधडी व कलाकारी करते है।
— इस बारे में भाजपा नेता सत्यनारायण गोयल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आरोप गलत है।