प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार के निर्देशन में जिला पुलिस ने नकली सीमेंट बनाकर बेचने वाले का भंडाफोड़ ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है। कई दिनों से जिले के कोनों में नकली सीमेंट बनाने का कारोबार अपनी चरम सीमा पर था, पुलिस को सूचना मिल रही थी, पुख्ता सूचना और ठोस तथ्य नहीं मिलने पर कार्रवाई नहीं हो रही थी।
पुलिस ने इसे किया खुलासा—
जिले की विशेष पुलिस टीम को 15 मार्च को सूचना मिली कि घनश्याम ढाबा छायान से एक बलगर वाहन आरजे 09 जीडी 1581 को सीमेंट चोरी कर नकली सीमेंट तैयार की जा रही है। सूचना पर विशेष पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और घेराबंदी कर ट्रेलर को हिरासत में लिया। पुलिस ने इस मामले में ढाबे संचालक प्रकाश पुत्र कचरू गुर्जर निवासी अरनोद को भी गिरफ्तार किया है।
216 नकली सीमेंट के कट्टे जब्त—
पुलिस ने बताया कि ढाबे के आगे-पीछे और अंदर अल्ट्राटेक कंपनी के भरे हुए को 216 नकली सीमेंट कट्टे, 15 अल्ट्राटेक कंपनी के खाली सीमेंट कट्टे, सिलाई मशीन, वजन तोलने का इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया है। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए दावे संचालक से गहनता से जांच अनुसंधान में जुटी हुई है। पुलिस पता लगा रही है कि जिले में किन-किन इलाकों में नकली सीमेंट का कारोबार फल-फूल रहा है।
नवागत एसपी अमित कुमार के निर्देशन में गठित दिए स्थिति लगातार जिले भर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम दे रही है।