मंदसौर। मंदसौर में जिला अस्पताल में पदस्थ एक संविदा चिकित्सक द्वारा सीतामउ फाटक मंदसौर पर पूर्णत अवैध रूप से संजीवनी हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है। निजी नर्सिंग होम के मापदंडों का पालन भी नहीं किया जा रहा है और एक फर्जी संस्था की आड में निजी अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। अनुप जैन जिला अस्पताल में संविदा चिकित्सक है, उसके पिता लालबहादूर जैन के नाम से यह अवैध रूप से दुकान चलाई जा रही है। जनता के साथ खिलवाड किया जा रहा है वहीं दूसरी और मरीजों की जान भी खतरे में है, अनाब-शनाब बिल बनाया जाता है और मरीज की तबियत ज्यादा बिगड जाती है तो उसे अन्य रैफर कर दिया जाता है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने इस अवैध हॉस्पिटल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रिंस सूर्यवंशी ने बताया कि जिला प्रशासन की नाक के नीचे अवैध रूप हॉस्पिटल संचालन हो रहा है। अगर जिला प्रशासन ने दो दिवस के भीतर पूर्ण रूप से अवैध चल रहे संजीवनी हॉस्पिटल की जांच पडताल कर सील किया जावे।
फिजियोथैरेपी सेंटर भी अवैध- मंदसौर सीतामउ फाटक पर स्थित संजीवनी हॉस्पिटल पर फिजियोथैरेपी सेंटर भी संचालित किया जा रहा है, मरीजों से लूट के लिए मेडिकल स्टोर्स भी संचालित कर रखा है, बताया जा रहा है कि संजीवनी मानव सेवा संस्थान की आड में हॉस्पिटल चलाया जा रहा है, जबकि इस संस्था का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। संविदा चिकित्सक अनूप जैन और उसके पिता लाल बहादूर जैन द्वारा राजनीति आड भी ली जाती है, कुछेक कांग्रेस नेताओं के नाम लिए जाते है।