नीमच। नीमच कृषि उपज मंडी में आए दिन किसानों के साथ घटनाएं हो रही है। कभी कम पैसे देना तो कभी कम वजन बताना! नीमच मंडी में श्री सांवरिया एग्रो इंडस्ट्रीज द्वारा किसानों के साथ अभद्रता और कम रूपए देने का मामला सामने आया है। किसान प्रतापगढ जिले के अरनोद तहसील के ग्राम लालगढ का रहने वाला है। किसान महेश मीणा पिता औंकार मीणा 25 मार्च को मंडी में 13 बैग मैथी के बेचने के लिए आया था, जिसकी नीलामी 6300 रूपए प्रतिक्विंटल के हिसाब से श्री सांवरिया एग्रो इंडस्ट्रीज में खरीदा। किसान के 61058 रूपए मैथी के हुए। व्यापारी के फर्म के ऑफिस में हंगामा हो रहा था और किसान को मैथी की राशि दी, किसान ने बाहर आकर राशि गिनी तो 5 हजार रूपए कम निकले, जिस पर वह वापस व्यापारी अंकित बंसल के पास गया और बताया कि उसे पांच हजार रूपए कम दिए है, लेकिन व्यापारी अंकित बंसल ने पैसे नहीं दिए और अभद्र व्यवहार किया। किसान पांच हजार रूपए की राशि लेने के लिए चक्कर लगा रहा है। मंगलवार को भी वह व्यापारी अंकित बंसल के पास पहुंचा, लेकिन व्यापारी अंकित बंसल ने अभद्र व्यवहार किया। ऐसी स्थिति में उसने मंडी कमेटी को लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। मंडी सचिव सतीश पटेल ने इस संबंध में कहा कि शिकायत मिली है, मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी।
-
श्री सांवरिया एग्रो इंडस्ट्रीज के सिलसिलेवार खुलासें किए जाएंगे- नीमच मंडी में श्री सांवरिया एग्रो इंडस्ट्रीज नामक फर्म द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसानों के साथ अभद्र व्यवहार के साथ-साथ उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। व्यापारी अंकित बंसल का उठाईगिरा व्यवहार होता है। मंडी में श्री सांवरिया एग्रो इंडस्ट्रीज द्वारा किए जा रहे कारनामों का दशपुर लाइव लगातार खुलासा करेगा। किसानों की आवाज को खबरों के माध्यम से सिलसिलेवार उठाई जा रही है। अगर कोई भी किसान के साथ ऐसी घटना होती है तो वे मोबाइल नंबर 8770519337 पर वाटसऐप के जरिए जानकारी भेज सकते है।