मख्खन ढाबे के बारे में सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट, मालिक सन्नी राठौर ने किया खंडन, कहा ईद और रविवार की वजह भीड थी, किसी को तकलीफ नहीं हुई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 24, 2023, 8:24 pm

नीमच। अपने स्वाद को लेकर हरियाणा, पंजाब, मुंबई सहित देश के विभिन्न हिस्सो में पहचान बनाने वाले मख्ख्न दा ढाबा की लो पहले सिर्फ एक संस्थान थी, लेकिन बढती लोकप्रियता और लोगों की डिमांड पर संचालक को नीमच में भी एक और मख्खन ढाबा खोलना पडा। कल फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक पोस्ट वायरल हुई। जिसमें जमुनियाकला के नजदीक स्थित मख्खन ढाबे के बारे में लिखा गया। जब इसकी पडताल की गई तो छवि धूमिल करने के लिए भ्रामक पोस्ट डाली गई है। मालिक सन्नी राठौर ने इस संबंध में बताया कि कल रविवार को भीड थी। ईद का त्यौहार भी था, इस लिहाज से ढाबे पर भीड थी, कुछ देरी खाना लगाने में रही, सभी ग्राहकों को खाना खिलाया गया। किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई, लेकिन संस्थान का नाम खराब करने के उद्देश्य से पोस्ट डाली गई है। लोग इस तरह की भ्रामक पोस्ट पर ध्यान न देंवे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved