प्रतापगढ। प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार की पहल पर राजस्थान की पांच जिलों की टीमों ने मिलकर मध्यप्रदेश में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश के यह खाद माफिया राजस्थान के झालावाड़ और कोटा के स्टोन फैक्ट्रियों से निकलने वाले स्लरी और थर्मल की राख को कलर डालकर सिंगल सुपरफास्फेट के जैसा बना कर राजस्थान के जिलों में सप्लाई कर रहे थे। प्रतापगढ़ सहित प्रदेशभर में माफिया नकली खाद सप्लाई कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की चार नामी खाद कंपनियों की मध्यप्रदेश स्थित खाद फैक्ट्रियों में प्रतापगढ़ एसपी के नेतृत्व में प्रदेश के पांच जिलों की टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि प्रदेश के पांच जिलों की अलग अलग टीम बना कर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। यह खाद माफिया इंसानों के साथ साथ अब धरती के पोषक तत्वों को खत्म करने का काम करने लगे है। एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस की एक टीम बांसवाड़ा जिले की, दो टीम चित्तौडगढ़ जिले की, तीन टीम झालावाड़ जिले की, चार टीम कोटा और नो टीम प्रतापगढ़ की बना कर नकली खाद बनाने वालों पर नकेल कसी गई है। पुलिस की इन टीमों ने मध्यप्रदेश में जा कर नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस की इन पांच टीमों ने मध्यप्रदेश के देवास, इंदौर और सारंगपुर में स्थित चातक, वलचर, महादन और भू-केयर कंपनियां की फैक्ट्रियां नकली खाद बनाने का कामकर रही थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को डिटेन भी किया है। मध्यप्रदेश में जाकर जिले की पुलिस टीम की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इन चारों फैक्ट्रियों में कोटा स्टोन के पाउडर और राख से मैथिली खास बनाने का काम किया जा रहा था। पुलिस ने पक्षियों में पड़े खाद के सैंपल भी लिए है और साथ ही साक्ष्य के रूप में कोटा स्टोन की राख पाउडर और नकली खाद बनाने की फैक्ट्रियों में मिले अन्य सबूतों की वीडियोग्राफी भी करवाई है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस लंबे समय से नकली खाद बनाने वाले वासियों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही थी। जानकारी मिल रही थी कि यह माफिया कोटा और झालावाड़ से इस्तेमाल में नहीं आने वाले कोटा स्टोन के पाउडर और राख को बड़ी मात्रा में ट्रकों में भरकर मध्यप्रदेश में लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने इसी आधार पर अपने सूत्रों से जानकारी जुटाकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी और चित्तौडगढ़ के बेगू में नकली खाद के मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई को और तेज करते हुए उदयपुर आईजी अजय पाल लांबा की मदद से कार्रवाई को आगे बढ़ाया है। पुलिस ने इस मामले में प्रतापगढ़ से भी दो खाद दुकानों से सैंपल कलेक्ट किए हैं और छोटीसादड़ी में निंबाहेड़ा के जिस खाद दुकान से खाद खरीदा गया था वहां से भी खाद के सैंपल जुटाए है।