लडका की चाह में मासूम बच्ची की दादी ने कर दी हत्या, दादी निकली हत्यारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 9, 2023, 6:18 pm

चित्तोडगढ। चित्तोगढ जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दादी उने दस महिने की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। हत्या का कारण इतना सा था कि उसे पोते की चाह थी, लेकिन पोती हुई।  इस हत्याकांड में दादी ने एक अन्य को साथ में लिया और मासूम बच्ची को मार दिया।
SP राजन दुष्यंत ने बताया कि निकुम्भ थाना क्षेत्र के आलाखेड़ी गांव में सात महीने पहले 10 महीने की एक बच्ची मिस्टी उर्फ मधु का शव मिला था। बच्ची की दादी लीला मेनारिया (60) पत्नी भंवरलाल मेनारिया ने ही मिस्टी के मुंह-नाक पर हाथ रखकर उसकी सांस रोक दी थी। पलभर में ही उसकी मौत हो गई थी। हत्या के बाद बच्ची के शव को छत पर रखी पानी की टंकी में डाल दिया था। लीला ने सबूत मिटाने के लिए अपने ही जेठ के बेटे अर्जुन (42) पुत्र सोहन लाल को अपने साथ मिला लिया था।
निकुंभ के थाना अधिकारी यशवंत सिंह सोलंकी ने बताया कि पिछले साल 29 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि एक बच्ची किडनैप हो गई है, जिसकी तलाश की जा रही थी। उसके घर पर भी तलाशी ली गई तो बच्ची का शव घर की छत पर बनी टंकी में मिला। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश की जा रही थी। संदेह शुरू से परिवार पर ही जा रहा था। बार-बार पूछताछ के बाद भी सही जानकारी सामने नहीं आ रही थी। मामले की पूरी तरह जांच करने पर बच्ची की दादी लीला और ताऊ अर्जुन की हकीकत सामने आई। दोनों को डिटेन कर पूछताछ की गई। दोनों ने स्वीकार कर लिया कि इन्होंने ने ही बच्ची को मारा है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved