हिस्ट्रीशीटर बदमाश डूूंगरसिंह का पिपलियामंडी क्षेत्र में आतंक, शराब ठेके में हिस्सेदारी, पिपलियामंडी में इस वर्ष बदमाश और हिस्ट्रीशीटर चला रहे है शराब ठेके, ग्रामीणों के साथ आए दिन मारपीट, पर्दे के पीछे एक चर्चित शराब ठेकेदार, जिसने कमीशन के तौर पर बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों के हवाले किए शराब ठेके
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 9, 2023, 9:03 pm


मंदसौर। पिपलियामंडी क्षेत्र में इन दिनों शराब ठेके की आड में गुंडागर्दी चरम पर है और ग्रामीण तथा किसानों के साथ आए दिन शराब ठेके से जुडे हुए बदमाश मारपीट कर रहे है। इस वर्ष शराब ठेका अन्य के नाम से हुआ है, जो कि दिखाने के लिए है। एक चर्चित ठेकेदार पर्दे के पीछे है, जो चार लाख रूपए प्रतिमाह के हिसाब से कमीशन लेता है और गुंडे—बदमाशों को शराब ठेके सौंप दिए है। पिपलियामंडी क्षेत्र में इन गुंडे बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों की गुंडागर्दी पिपलियामंडी क्षेत्र में बढ गई है। यह क्षेत्र ​प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवडा का है, यहां से विधायक भी है। उनके क्षेत्र में गुंडो की बदमाशी कहीं न कहीं किसी का संरक्षण होने का संकेत दे रही है। आज थाना क्षेत्र के ग्राम जागरिया में ​शराब ठेके से जुडे हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश डूंगरसिंह थडौद ने खुलेआम दादागिरी की। आम व्यक्ति् को गोली मारकर निपटा देने की धमकी दी। इससे पहले ​बोतलगंज में धीरज के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने मारपीट की थी, जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपी डूंगरसिंह हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, उसके साथ चार—पांच लोग रहते है, वे भी उठाईकिरे और बदमाश है, ये पिपलियामंडी में शराब ठेके का काम देख रहे है, आबकारी विभाग में शराब ठेका किसी और के नाम ले रखा है, चर्चित रहे चुके है एक ठेकेदार ने कलाकारी दिखाई और अपने आप को कागजों से दूर रखा  और पैसे लगाकर ठेके दूसरे के नाम से लिए और हिस्र्टीशीटर डूंगरसिंह सहित अन्य बदमाशों, आपराधिक रिकार्ड वालों उठाईकिरो को चार लाख रूपए कमीशन प्रतिमाह देने के बदले शराब का ठेका सौंप दिया। इन दिनों हिस्ट्रीशीटर बदमाश, उठाईकिरे शराब का ठेका चला रहे है और दहशत पैदा करने के लिए आए दिन किसानों और ग्रामीणों के साथ मारपीट कर रहे है।

डमी नाम खडा किया पुराने एक चर्चित् ठेकेदार ने— पुराने एक चर्चित ठेकेदार जिसे बिन पैंदी का लौटा भी कहा जाता है, वित्त मंत्री जगदीश देवडा ने उसके बढते अपराध को लेकर फटकार लगाई थी, उसने वित्त मंत्री जगदीश देवडा और आस—पास की जनता को गुमराह करने के लिए दूसरे के नाम पर शराब का ठेका लिया और चार लाख का कमीशन बतौर इन गुंडो बदमाशों को शराब ठेका सौंप दिया है, ये उठाईकिरे इन दिनों आतंक बचा रहे है। क्षेत्र की जनता को वित्त मंत्री जगदीश देवडा से उम्मीद है कि क्षेत्र में बढ रही शराब ठेकेदारों की गुंडागर्दी पर अंकुश लगावें।

कार्रवाई की गई है—
— डूंगरसिंह एक हिस्र्टीशीटर बदमाश है, उस पर कार्रवाई की गई है। गोली नहीं चली है, गोली चलाने की धमकी दी गई है।​ हिस्ट्रीशीटर बदमाश क्या—क्या गतिविधियां संचालित कर रहे है, इस पर निगाह रखी जा रही है। — नरेंद्रकुमार यादव, थाना प्रभारी पिपलियामंडी थाना, जिला मंदसौर।

 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved