मंदसौर। मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय विधायक व प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवडा के इर्द—गिर्द घूमने वाले और उनके नाम का उपयोग कर धाक जमाने वालों की जमात खडी हो गई है। एक नहीं बल्कि हजार ऐसे लोग है, जो अवैध कामों में लिप्त है, जनता उनसे परेशान व प्रताडित है, गुंडों की फौज के आतंक के कारण जनता में जबरदस्त उछाल है। अवैध खनन से लेकर अवैध शराब के धंधे में लिप्त होकर ये लोग गुंडागर्दी के दम पर अवैध तरीके से पैसा अर्जित कर रहे है, जब कोई बात आती है तो देवडाजी का खासमखास होने का दावा करते है और ऐसे में पुलिस प्रशासन को दबना पडता है। देवडाजी को चाहिए कि पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को फ्री हेंड कर दे, जो भी उनके नाम का उपयोग करता है उन पर कार्रवाई करें, नहीं तो विधानसभा चुनाव में इन टंटपुजियों की वजह से नुकसान उठाना पड सकता है। दशपुर लाइव को एक वीडियो हाथ लगा था, वीडियो को जनता के सामने प्रस्तुत किया। वीडियो में हिस्ट्रीशीटर बदमाश डूंगरसिंह की बर्थडे पार्टी में एक और बदमाश संजयसिंह चुंडावत उजागरिया खुलेआम बंदूक से फायरिंग करता हुआ न जर आता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और उजागरिया निवासी संजय सिंह चुंडावत के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सूत्र बताते है कि जिस बंदूक से फायर किया गया है, वह बंदूक अवैध है, पुलिस इस बिंदु की जांच में जुटी हुई है। वीडियो भी पांच से दस दिन पुराना ही बताया जा रहा है।
शराब ठेका किसी और के नाम और संजयसिंह और डूंगरसिंह देख रहे अवैध तरीके से काम— बताया जा रहा है कि एक पूर्व ठेकेदार ने अपना दाम साफ रखने के लिए दूसरे के नाम पर ठेका लिया और हिस्ट्रीशीटर डूंगरसिंह और संजयसिंह चुंडावत सहित अन्य गुंडे बदमाशों को सुपुर्द कर दिया। यूं देखा जाए तो ये अवैध तरीके से शराब का धंधा कर रहे है, इन लोगों का आपराधिक रिकार्ड रतलाम ओर मंदसौर जिले में है। ये लोग शराब बेचने के लिए दादागिरी और गुुंडागर्दी कर धाक जमाना चाहते है, कही पर मारपीट तो कहीं पर फायरिंग कर रहे है। सीधे रूप से वित्त मंत्रीजी देवडाजी की साख पर ये लोग बटटा लगा रहे है, ये लोग कहीं भी फंसते है तो थाना प्रभारी या अन्य पुलिसकर्मी को बोलते है ये लो देवडाजी से बात कर लो। देवडाजी को ऐसे में अपनी साख चुनावी वर्ष में बचाने के लिए पुलिस प्रशासन को फ्री हेंड कर देना चाहिए, ऐसे गुंडों का सार्वजनिक जुलूस निकालने पर ही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।