नीमच। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नीमच को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नीमच शहर को श्रेष्ठ पायदान पर लाने हेतु नगरपालिका द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां जारी है। जिसके अंतर्गत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने स्वच्छता पाठशाला, स्वच्छता चौपाल के साथ ही रात्रि में सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत नागरिकों स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनाने के लिए गंदगी फैलाने व प्रतिबंधित पॉलिथिन का विक्रय व उपयोग करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी स्वास्थ्य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित व स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्याम टांकवाल के नेतृत्व में प्रतिदिन की जा रही है। कार्यवाही के अंतर्गत नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक श्री भारतसिंह भारद्वाज, श्री अशोक अहीर, श्री देवानंद तोड़े, श्री भेरूलाल अहीर, श्री गोपाल नरवले, श्री ऋषि कलोसिया द्वारा रात्रि में भी विभिन्न ठेला व गुमटी व्यवसाइयों व दुकानदारों के अपने दुकान के बाहर गंदगी फैलाने पर चालान बनाये जा रहे हैं। गुरूवार को रात्रि नगरपालिका की टीम द्वारा 15 व्यवसाइयों के चालान बनाये गये, वहीं शिव प्लास्टिक पर अमानक प्रतिबंधित पॉलिथिन बेचते हुए पाए जाने पर पॉलिथीन जब्ती की कार्रवाई करते हुए 2200/- रूपये का जुर्माना किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी श्री टांकवाल ने समस्त शहरवासियों, दुकानदारों कचरा सड़क पर न डालते हुए डस्टबीन में संग्रहित कर कचरा गाड़ी में ही डालने व प्रतिबंधित पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने का अनुरोध किया है।