बिल्ली के चोरी होने पर कराई थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट, अज्ञात चोर ने वापस छोडा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 20, 2023, 2:55 pm

मंदसौर। गरोठ नगर के हाफिज खान ठेकेदार की बिल्ली को कोई अज्ञात आरोपी चुरा कर ले गया था। उसके बाद हाफिज खान ने गरोठ नगर थाने में बिल्ली के चोरी हो जाने की एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई कि मेरी सफेद बिल्ली को ढूंढ कर लाया जाए। हफीज खान ठेकेदार ने बताया कि बिल्ली के गुम होने से पत्नी कई बार रो गई थी।
हफीज खान ठेकेदार की बिल्ली का पूसी है। वह उसे 4 साल पहले इंदौर से 16 हजार रुपए में खरीदकर लाए थे। पूसी तभी से उनके परिवार का हिस्सा है। पूसी बेहद खूबसूरत पर्शियन प्रजाति की बिल्ली है। हफीद खान ठेकेदार और उनका परिवार 2 दिन से पूसी गुम हो जाने पर परेशान थे। शुक्रवार सुबह में घर के बरामदे अज्ञात आरोपी पूसी को छोड़ कर चला गया। हफीज खान और उनकी पत्नी बिल्ली मिलने पर काफी खुश हैं। वह पूसी का दुलार करते नहीं थक रहे। पूसी 12 बजे तक चार पैकेट खाना खा चुकी है।

हाफीज खान ठेकेदार बोले कि इसका खाने पीने की पैकेट दिल्ली से आता है। पूसी इसके अतिरिक्त अन्य कुछ नहीं खाती है। इस पैकेट की कीमत 15 रुपए है। वह दिन भर में दो पैकेट खाती है, जिससे उसका रोज का खर्चा 30 रुपए है। बिल्लियां अक्सर दूध पीती हैं, लेकिन पूसी दूध नहीं पीती है। अज्ञात व्यक्ति पूसी को पालने और चुरा कर ले गया था, जैसे ही उसे खाना नहीं खाने का अंदेशा हुआ और थाने में रिपोर्ट होने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली, तो डर कर छोड़ गया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved