डेस्क। प्रधानमंत्री किसान योजना के बारे में सबसे बडी खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी उन्हीं में से एक है। इस स्कीम के अंतर्गत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस स्कीम का लाभ हर साल तीन किस्तों के रूप में किसानों को दिया जाता है। अब तक किसानों के खाते में कुल 13 किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया जा चुका है। ऐसे में देशभर में बड़े पैमाने पर किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के पैसों को 26 मई से लेकर 31 मई के बीच ट्रांसफर कर सकती है। किसान 31 मई तक अपने खातें चैक कर ले। 31 मई तक किसी भी हाल में दो हजार रूपए की राशि किसानों के खातों में जमा हो जाएगी।
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के विषय में जानना चाहते हैं। ऐसे में आप इन टोल फ्री नंबरों 155261, 1800115526 (Toll Free) या 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं।