नीमच में दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार की तीन लोगों की मौत, ट्रेक्टर—ट्रॉली में जा घुसी वेन, चार गंभीर रूप से घायल
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 27, 2023, 4:12 pm

नीमच। आज मनासा—मंदसौर रोड रूपावास गांव के पास दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रेक्टर—ट्रॉली में मारूति वेन जा घुसी, जिससे दर्दनाक हादसे का रूप ले लिया। मृतक मंदसौर जिले के देवरी खवासा के रहने वाले थे। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाना बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्लैंडर मशीन से वैन काटकर शवों और घायलों को बाहर निकालना पड़ा। हादसे में संदीप (35) पिता बंसीलाल पाटीदार, सुशीला बाई (65) पति बंसीलाल पाटीदार और जयंती बाई (32) की मौत हुई है। वहीं चेतना (12), नमन (8), पप्पू पाटीदार (32) और कमला बाई (54) घायल हैं। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। दो एम्बुलेंस की मदद से मृतकों और घायलों को मनासा जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को नीमच जिला अस्पताल भेज दिया गया। यहां से पप्पू को राजस्थान के उदयपुर रेफर किया गया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved