पंजाब और हिमाचल प्रदेश की मादक माफिया नीमच सिटी पुलिस के हत्थे चढ़े, एक क्विंटल डोडाचुरा ज़ब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 21, 2023, 10:06 pm

नीमच। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश, सीएसपी फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन एवं नीमच सिटी थाना प्रभारी करणीसिंह शक्तावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कुल 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा सहित टाटा अल्ट्रा ट्रक जप्त किया। साथ ही 02 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार नीमच सिटी थाने पर पर प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बुधवार को ग्राम जेतपुरा व भाटखेड़ा के बीच कनक श्री ढाबे के सामने फोरलेन पर कार्यवाही की। इस दौरान एक ट्रेलर ट्रक आईआर एचपी.12.एन.7675 को रोका, और उसकी तलाशी ली। इस दौरान आरोपीगण द्वारा प्लास्टिक के पाइप के नीचे छीपाकर तीन काले रंग के कट्टो में भरा पीसा हुआ 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा हुआ पाया गया। जिसे जप्त किया गया। साथ ही मौके से आरोपी मुख्तयार पिता मोहम्मद मुसलमान निवासी ग्राम टीबी रत्योड दभोटा नालागढ सोलन हिमाचल प्रदेश और कर्मा मोहम्मद पिता गुमाम मोहम्मद निवासी आसपुर थाना रूपनगर कितपुरसाहिब जिला रोपड पंजाब को गिरफ्तार किया गया। मौके पर की गई कार्यवाही पूर्ण कर थाने पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। गिर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय कार्य- 

उक्त प्रकरण में उनि राजेन्द्रसिंह सिसौदिया, प्रआर जितेन्द्र जगावत, अनिल तोमर, आरक्षक जगदीश बैरागी और गोविन्द पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved