सेव की सब्जी में निकला मांस का टुकडा, जौमेटो ऐप से मंगाए खाने के पैकेट को खोला तो दंग रह गया युवक, देश की बडी कंपनी पर क्या होगा केस दर्ज!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: June 27, 2023, 6:38 pm

मध्यप्रदेश के नीमच में जौमेटो कंपनी के ऐप में एक युवक ने ऑनलाइन सेव टमाटर की सब्जी मंगाई थी, पैकेट को खोलकर सब्जी थाली में परोसी तो युवक दंग रह गया, मांस का टुकडा सब्जी में था, इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जौमेटो कंपनी से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक नीमच के दक प्लाजा में रहने वाले वेदांत राजावत नामक युवक ने जोमैटो ऐप के जरिए मेरे बाबू ने खाना खाया नाम के रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर किया था। खाना खाते वक्त वेदांत को सेव टमाटर की सब्जी में मांस का एक टुकड़ा निकला। मामले में युवक ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है।
खाना ऑर्डर करने वाला युवक वेदांत राजावत बैंक निजी बैंक में मैनेजर है। उसने बताया कि मैं नीमच में दक प्लाजा में रहता हूं। मैंने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के जरिए मेरे बाबू ने खाना खाया नामक रेस्टोरेंट्स से पनीर सब्जी थाली मंगाई थी। जिसमें एक पनीर की सब्जीए एक सेव टमाटर की सब्जी और एक दाल शामिल थी।
जोमैटो कंपनी के ऐप पर उक्त रेस्टोरेंट मेरे बाबू ने खाना खाया को प्योर वेज ;शाकाहारीद्ध बताया गया है। इसी वजह से मैंने खाना ऑर्डर किया था। जब मैंने खाना खाना शुरू किया तो मुझे सब्जी में उन्हें मांस का एक टुकड़ा नजर आया। शंका होने पर उस टुकड़े को उन्होंने अपने उन मित्रों को बताया जो नॉन वैजिटेरियन है। मित्रों ने पुष्टि की कि हां यह मांस का टुकड़ा है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved