गधे पर दो व्यक्तियों को बैठाया, बारिश नहीं होने से परेशान किसान ने मंदसौर में किया अजीब टोटका, फसलें लगी सूखने, इंद्रदेव को मनाने में जुटे किसान
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: August 18, 2023, 5:01 pm

नीमच—मंदसौर। नीमच और मंदसौर जिले में बारिश की खेंच से किसानों में मायसी देखी जा रही है। पिछले पंद्रह से ज्यादा दिन हो गए है, बारिश नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में सोयाबीन, उडद सहित अन्य फसलें सूखने लगी है। अगर दो या तीन दिन में बारिश नहीं हुई तो बची हुई फसलें भी सूख जाएगी। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें है। गांव से लेकर शहर में तरह—तरह के जतन इंद्रदेव को मनाने के लिए किए जा रहे है। मंदसौर में बीती रात को श्मशान घाट पर दो व्यक्तियों को गधे पर बैठाया। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से इंद्रदेव प्रसन्न होते है। नीमच और मंदसौर जिले में उज्जैयनी मनाने का दौर भी जारी है। गांव में घास भेरू को भी घुमाया जा रहा है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved