पूर्व सीएम कमलनाथ को छोडकर अब स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्रसिंह के चक्कर लगा रहा है हारू नेता राजकुमार अहीर, इससे पहले सूरजेवाला के पैर पकडे थे
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 8, 2023, 12:58 pm

नीमच। अपने आप को पूर्व सीएम कमलनाथ का खास बताकर नीमच जिले में थोथी वाहीवाही लूटने वाला कांग्रेस का राजकुमार अहीर उर्फ राजू डंडी को आला कमान ने संकेत दे दिए है कि जावद विधानसभा सीट से अब कोई दूसरा चुनाव लडेगा, इसलिए अपने बोरी बिस्तर बांध ले और  किसी दूसरी सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार—प्रसार करने के लिए जुट जाए। जावद विधानसभा को अपनी बपौती समझकर सालों से दुकानदारी चलाने वाले और बार—बार हारने के रिकार्ड बनाने पर कांग्रेस पार्टी अबकी बार दूसरे प्रत्याशी को चुनाव में उतारेगी। पूर्व में हारू नेता राजू डंडी पूर्व सीएम कमलनाथ के यहां जाता था और बंगले के चक्कर काटता हुआ दिखाई देता था, लेकिन कमलनाथजी ने साफ कर दिया कि इस बार जीताउ उम्मीदवार को टिकिट मिलेगा, राजू डंडी को खुद को पता चल गया है कि कमलनाथ इस बार उसे टिकिट नहीं देगे, इसलिए उसने पाला बदल दिया है, वह दिल्ली में एक अगरबत्ती के छह टुकडे कर नेताओं के देवरे पर लगा रहा है। एक अगरबत्ती का टुकडा कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को लगाया। सुरजेवाला के पैर पकडकर बोला साहब मुझे या सत्तू को टिकिट दे दो, किसी तीसरे को मत देना। अब एक अगरबत्ती का टुकडा वह मध्यप्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर​ जितेंद्रसिंह को लगा रहा है। सूत्र बताते है कि बीते दिनों राजू डंडी दिल्ली पहुंचा और भंवर जितेंद्रसिंह के सामने खूब गिडगिडाया और कमलनाथजी को भला—बुरा कहा। पूर्व सीएम कमलनाथजी की जमकर आलोचना की। खुद के कारनामें छिपाते हुए अपने आप को सुपर नेता बताया, जबकि उनके सामने अपना यह रिकार्ड नहीं रखा कि वह तीन बार विधानसभा चुनाव हार चुका है। राजू डंडी पूर्व में अपने आप को कमलनाथ का खास बताता था और कमलनाथजी को बॉस बोलता  था, आजकल उसने टिकिट के चक्कर में बॉस ​बदल ​दिया है, स्क्रीनिंग कमेटी के हर सदस्य को बॉस बोल रहा है और अपने पाप छिपाने की कोशिश करते हुए बायोडाटा पेश कर रहा है और यहां तक कमलनाथ की बुराईयां कर रहा है और बोलता है कि कमलनाथजी की टिकिट वितरण में राय मत लो। कुछ माह पूर्व डंडी दिग्विजयसिंह के पाले में भी जा घुसा था, दिग्गी राजा ने बडी मुश्किल से इसे भगाया, अब दिल्ली के नेताओ के चक्कर लगा रहा है।

एक बेटा जमानत पर, एक बेटे पर पांच हजार का ईनाम— हारू नेता राजकुमार अहीर का एक बडा बेटा मनुराज अहीर अपहरणकांड में लंबे समय से फरार है, वह बुर्का पहनकर घूम रहा है और पुलिस ने पांच हजार का ईनाम घोषित कर रखा है। दूसरा बेटा अनुराग अहीर 80 लाख की फिरौती और अपहरणकांड में जमानत पर है, आरोपी अनुराग अहीर एक साल से अधिक समय तक सलाखों के पीछे रहा। कांग्रेस पार्टी की आड में हारू करीब पंद्रह सालों से अपनी दुकानदारी चलाता आ रहा है, लेकिन अब दुकानदारी बंद होती देख कांग्रेस में शामिल हुए समंदर पटेल का साजिश के ​तहत विरोध करवा रहा है, पर पूर्व सीएम कमलनाथजी तक राजकुमार डंडी की हरकतें पहुंच चुकी है और कमलनाथजी ने सदा के लिए उनका दरवाजा इसके लिए बंद कर दिया है।


पैसे कमाने के खातिर कांग्रेस पार्टी के साथ— निर्दलीय लडे तो भाजपा प्रत्याशी से मौटी रकम— हारू नेता ने कांग्रेस पार्टी को सिर्फ पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करता है। आज तक इसने खुद का घर भरा है और कांग्रेस पार्टी को हमेशा नुकसान पहुंचाया है,एक बार यह निर्दलीय चुनाव लड चुका है, बताते है कि सखलेचाजी से मौटी रकम इसने ली थी और कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था। पंद्रह महिने की कांग्रेस सरकार में इसने जमकर अवैध वसूली की थी।

 

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved