नीमच। दीपावली पर हर साल की तरह इस वर्ष भी शहर में पटाखा बाजार सजने जा रहा है। विधानसभा चुनाव के कारण लाइसेंस आवंटन की प्रक्रिया कुछ प्रभावित हुई है। इस बार भी शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-2 नीमच के खेल मैदान पर ही लगाई जा रही है। परिसर में अस्थायी दुकानें बनाने का काम शुरू हो गया है। दुकान भी काफी हद तक बनकर तैयार हो गई है। 5 नवंबर तक लाइसेंस जारी होंगे। जिससे 6 नवंबर से ही मैदान में लॉटरी सिस्टम से दुकान आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।