नीमच। मनासा तहसील के अल्हड़ चौराहा के पास स्थित गांव रामपुरिया में शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन पर गुरुवार को प्रशासन ने कार्रवाई की। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर एक जेसीबी सहित दो डंपर को पकड़ा है।
दरअसल, एसडीएम को उक्त स्थान पर अवैध उत्खनन की शिकायत प्राप्त हुई थी। इस पर एसडीएम तहसीलदार औचक निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे थे। जहां जेसीबी मशीन और डंपर को अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ा। जिन्हें मनासा थाने में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। वहीं इस मामले में जेसीबी मालिक दिनेश पुरोहित निवासी गांव सांडिया के खिलाफ प्रकरण भी तैयार किया गया है। इस संबंध में खनिज विभाग को भी सूचित किया गया। खनिज विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई की है।
खनिज विभाग और राजस्व विभाग के द्वारा मामले का पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। मामले पर एसडीएम पवन बारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि अल्हेड चौराहा के समीप रामपुरिया क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिस पर मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन सहित 2 डंपर को पड़ा है। इन्हें सुरक्षित थाने पर खड़ा किया है। माइनिंग व राजस्व विभाग के द्वारा प्रकरण बनाकर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।