चारे की आड़ में ले जा रहे थे डोडाचूरा की तस्करी, सीबीएन को मिली फिर बडी सफलता
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 9, 2024, 1:48 pm

चित्तोडगढ। सीबीएन नीमच ने गंगरार में चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर 5057 किलो डोडाचूरा जब्त किया। आरोपी पशु चारे की आड़ में डोडाचूरा सप्लाई करने वाला था। साथ ही 267 नशीली दवाइयां, एक ट्रक भी जब्त किया। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सीबीएन नीमच के अधिकारियों ने गंगरार में नशा विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि गंगरार के चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर एक आरोपी ट्रक में डोडाचूरा सप्लाई के लिए लेकर जा रहा है। इस पर टीम ने हाईवे के श्री देवनारायण भोजनालय के पास एक ट्रक को रोका। सूचना पक्की होने के कारण ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक में 120 बैग पशु चारा रखा हुआ था।
824 किलो सीपीएस पद्धति के थे डोडाचूरा—
सुरक्षा के हिसाब से हाईवे पर ट्रक की अच्छे से तलाशी लेना संभव नहीं था। इसलिए ट्रक को सीबीएन ऑफिस लाया गया। यहां तलाशी लेने पर पशु चारे के आड़ में 267 काले रंग के प्लास्टिक के बैग मिले। जिन्हें निकाल कर देखा तो डोडाचूरा भरा हुआ था। तौल करने पर 5057.300 किलो डोडाचूरा भरा हुआ था। इसमें 55 बेग में 824.200 किलो सीपीएस पद्धति (बिना चीरा लगाया हुआ) के डोडाचूरा भी रखा हुआ था। साथ ही 267 नशीली गोलियां भी बरामद की गई। ट्रक और माल को जब्त करते हुए ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved