मल्हारगढ पुलिस द्वारा अभियान के दौरान फरारी स्थाई वारंटी को पकडने में सफलता
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 11, 2024, 7:16 pm

 


मंदसौर। एसपी  अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को फरार स्थाई वारंटीयो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान में फरार स्थाई वारंटी आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठीत कर फरार स्थाई वारंटी बदमाश को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण - थाना मल्हारगढ के अपराध क्रमांक 141/20 धारा 365,323,341, भादवि 25 आर्म्स एक्ट माननीय न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीण महोदय मंदसौर के प्रकरण क्रमांक 29/21 में में आरोपी राम किशन पिता अमृतराम बावरी उम्र 45 वर्ष निवासी चंदवासा फरार था । आरोपी की पतारसी हेतु काफी प्रयास किया गया लेकीन आरोपी को गिरफ्तार नही किया जा सका, जो की माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्द स्थाई वारंट जारी किया गया था जिस तारतम्य मे आज दिनांक 11.01.24 को उनि बीकेएस चौधरी मय पुलिस टीम द्वारा आरोपी राम किशन पिता अमृतराम बावरी उम्र 45 वर्ष निवासी चंदवासा को उसके निवास स्थान से अभिरक्षा मे लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । बाद माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को को जेल दाखिल किया गया ।

नाम गिरफ्तार आरोपी - रामकिशन पिता अमृतराम बावरी उम्र 45 वर्ष निवासी चंदवासा थाना मल्हारगढ

सराहनीय कार्य- निरी0 राजेन्द्र कुमार पवार उनि बलदेव कुमार सिंह चौधरी, प्रआर 465 विजय परमार आर 666 दिलीप जाट, आर 338 नरेन्द्र सिंह का सराहनिय योगदान रहा ।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved